गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

ग़म के फसाने।



यूं बयां भी ना करें
जो गम के फसाने हैं ।
मोहब्बत कौन जाने
किस किसको निभाने हैं ।
भले गुमनामी में जीते हैं
आशिकों के नगमे सभी ने जाने हैं ।
मोहब्बत में मरने वालों के
ये किस्से पुराने है ।
इन वादियों में कितने
न जाने , कितने खजाने हैं ।
यूं बयां भी ना करें
जो गम के फसाने हैं ।
Arjuna Bunty


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भरोसे का व्यापार:-

आग्रह। कृपया इस रचना को एकांत में समय देकर और आराम से पढ़े । भरोसे का व्यापार सुनो सुना है व्यापार गिरा है चलो अच्छा है आ...