गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

तेरे आने से!

तेरे आने से!


यूं तो जिंदगी में,
गमों का आसरा था
इक तेरे आने से
खुशी की लहर छाई है।

हर तरफ धूप और तन्हाई
की बदरी छाई थी
तेरी जुल्फों का करम है
जो प्यारी घटा लाई है।

मौसम का मिजाज भी
पूरे सुरूर पर था
बस तेरे आने से
जमकर बरसात आई है।

यूं तो अल्फ़ाज़ नहीं मिलते थे कभी
पर तुझे देखते ही ये नज़्म बन आई है।
Arjuna Bunty।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भरोसे का व्यापार:-

आग्रह। कृपया इस रचना को एकांत में समय देकर और आराम से पढ़े । भरोसे का व्यापार सुनो सुना है व्यापार गिरा है चलो अच्छा है आ...