शनिवार, 9 मई 2020

कितना प्यार करते हैं।

कितना प्यार करते हैं।


बड़ी मासूमियत से वो
हमसे इजहार करते हैं
हम तुम्हें ना जाने
कितना प्यार
करते हैं।

नजर का सितम भी
क्या खूब लगता है
नजर को नजर से
मिलाते नहीं और
हम पर ऐतबार
करते हैं ।

सच तो ये है ,दोस्तों
डर इस बात का नहीं
कि वो हमें चाहते हैं
डर इस बात का है
कहीं हम उनको न, प्यार
करते हैं ।

उम्र का काम है ,
वो बीत जाया करता है
पर दिल तो बच्चा है
हम दिल से आजमाया
करते है।

यूं तो हम बेफिक्र रहने वालों में से हैं,
पर ना जाने क्यों होंठ,
आज भी लड़खड़ाया
करते हैं।

उनकी आवाज की मासूमियत
और खनक का क्या कहूं
अकेले में जब भी वो
मेरा नाम गुनगुनाया
करते हैं।

बड़ी मुश्किल सी होती है
निगाहों को मिलाने में
कि अक्सरहा दिल लगाने पर
दिल टूट जाया
करते हैं ।

यूं तो मोहब्बत का
अलग सा मज़ा होता है
बड़ी संगदिली से लोग
दूसरे को छोड़ जाया
करते हैं ।
Arjuna Bunty


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भरोसे का व्यापार:-

आग्रह। कृपया इस रचना को एकांत में समय देकर और आराम से पढ़े । भरोसे का व्यापार सुनो सुना है व्यापार गिरा है चलो अच्छा है आ...