गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

जिंदगी।

                             

                           जिंदगी,
बड़ा प्यार है मुझे जिंदगी से, 
लोगों को जिंदगी समझ कहां आती है ये तो एक दिलफेंक ही समझ सकता है कि आखिर जिंदगी है क्या ।
जिंदगी जिंदादिली का नाम है,
जिंदगी एक दूसरे की खुशी में बिताया सुबह शाम है,
जिंदगी अपनों के साथ रोने में,
जिंदगी अपनों के साथ खुशी से रहने में
थोड़ा लड़ने में, थोड़ा झगड़ने में,
थोड़ी मस्ती में, थोड़ी मोहब्बत में ,
किसी की इनायत में, किसी की इबादत में
जिंदगी है उन सभी मुस्कुराते चहरों में।
दोस्तो सच जिंदगी बहुत हसीन है
पर ना जाने किसकी नजर लगी है
की आज कल जिंदगी महरूम हुई जा रही है
जिंदगी पहले तो आकाश में , पहाड़ों में, नदियों में, बहारों में, रेंतो में
खलिहानों में, और तो और टूटे मकानों में मिल ही जाती थी,
पर ,
अब तो ऊंचे मकानों में भी नहीं मिलती जिंदगी।।
Arjuna Bunty.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भरोसे का व्यापार:-

आग्रह। कृपया इस रचना को एकांत में समय देकर और आराम से पढ़े । भरोसे का व्यापार सुनो सुना है व्यापार गिरा है चलो अच्छा है आ...